Categories: देश

Happy Lohri 2022 Wishes Messages लोहड़ी 2022 की हार्दिक शुभकामना संदेश

Happy Lohri 2022 Wishes Messages

Happy Lohri 2022 Wishes Messages: Lohri is traditionally associated with the harvest of Rabi crops and is also the biggest celebration among farming families. Lohri is celebrated every year on 13th January in the Indian subcontinent and particularly in the Northern Part of India. Punjabi farmers observe even after Lohri (Happy Lohri 2022) as a financial new year. Some believe that Lohri has taken its name, Kabir’s wife Loi, Lohri in rural Punjab.

Bhopal, Jan 12 (ANI): A street vendor selling kite spools (Charkhi) ahead of the Makar Sankranti festival, in Bhopal on Tuesday. (ANI Photo)

Mainly being a festival of Punjab, many arguments are given behind its name. La means wood, Oh means Goha, and Di means Rewari. Lohri is made by combining all the three meanings. The first Lohri is celebrated when a newly wed bride or a newborn arrives

Happy Lohri 2022 Wishes Messages In Hindi

सोचा कि किसी अपने खास को याद कर ले किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का दिल ने कहा क्यों न से कर ले – हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले की देर हो जाए मेरे संदेश भी लोगों कि तरह सेम हो जाएं और सारे नेटवर्क जाम हो जाएं हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी का प्रकाश आप के जीवन को प्रकाश मय कर दे, आपके सभी दुखों का अंत कर दे आपकी झोली खुशियों से भर दे – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहड़ी की अग्नि में भस्म हो सारे गम और खुशियां आएं आपके जीवन मे हरदम – हैप्पी लोहड़ी

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार कुछ दिन पहले से ही आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

मक्के की रोटी सरसों का साग हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार – हैप्पी लोहड़ी

हो रही है बूंदों की बौछार देखो आ गया है लो लोहड़ी का त्योहार देखो – हैप्पी लोहड़ी

सूर्य को उसका तेज मुबारक दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक हमारी तरफ से आप को लोहरी मुबारक – हैप्पी लोहड़ी

“फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना की जिए” – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

फिर आ गई भांगड़ा बजाने की बारी चलो आयो फिर मनाएं हम साथ मे लोहड़ी – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

गुलाब की खुशबू हवाओं की बहार लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार – हैप्पी लोहड़ी

उनसे मेरा आखरी सलाम कह देना मेरी तरफ से उनको लोहड़ी की शुभकामनाएं दे देना – हैप्पी लोहड़ी

सोचा कि आप से बात कर ले लोहड़ी की शुभकामनाएं देने की सुरवात आप से कर लें – हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाए लोहड़ी की बधाईयों की बौछार हो जाए हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी

आग लगाएंगे हम लोहड़ी मनाएंगे बिना विश किये हम रह नही पायेगें – हैप्पी लोहड़ी

सर्दी की थरथराहट चाय के साथ लोहड़ी मुबारक हो आपको गर्माहट के साथ – हैप्पी लोहड़ी

थोड़ी सी मस्ती अपनों का प्यार हमारी तरफ से आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार – हैप्पी लोहड़ी

न फूल से खेलो न गेंद से खेले लोहड़ी के त्यौहार में मस्त हो के झूमो – हैप्पी लोहड़ी

न सोना चाहिए ना चांदी चाहिए लोहड़ी के त्यौहार में हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए – हैप्पी लोहड़ी

मिले न फूल तो काँटों से भी दोस्ती कर ली लोहड़ी के त्यौहार में दुश्मनों से भी दोस्ती कर ली – हैप्पी लोहड़ी

गरम गरम चाय और समोसा चाहिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना चाहिए – लोहड़ी हार्दिक की शुभकामनाए

लोहड़ी के त्यौहार में दिल खोलकर नाच लीजिए अपनो से बड़ो का सम्मान कीजिए – हैप्पी लोहड़ी

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार लोहड़ी पर नाचेंगे हम सब यार – हैप्पी लोहड़ी

तुम्हें लोहड़ी पर क्या उपहार दूं गोल गोल गप्पे या रस मलाई दूं – हैप्पी लोहड़ी

पानी पूरी खाकर हम दिवाने हो गये लोहड़ी के त्यौहार में हम सब मस्ताने हो गए – हैप्पी लोहड़ी

चार दिन चाँदनी फिर अंधेरी रात है लोहड़ी के त्यौहार में हम सब दोस्त साथ हैं – हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri quotes and messages

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!

लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार ||
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक॥

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..

लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम Happy Lohri

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamuna Nagar Radaur Accident : बेसहारा पशु के कारण कार डिवाइडर से टकराई, तीन युवक बाल-बाल बचे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar Radaur Accident : देर रात यमुनानगर के रादौर…

15 mins ago

Pollution: प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रियों पर लगाया गया जुर्माना, लेकिन अभी तक नहीं किया गया वसूल

हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…

39 mins ago

Hisar Wall Collapse Incident : दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, ईंट-भट्ठे पर मजदूर परिवार पर टूटा कहर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…

49 mins ago

Faridabad: डिपो संचालक की ऐसी बेशर्मी, गर्भवती महिला का गला दबाकर पीटा, पीड़िता की हालत नाजुक

भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…

1 hour ago