इंडिया न्यूज, Gandhinagar News: हार्दिक पटेल ने आज आखिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भाजपा ज्वाइन कराई। ज्ञात रहे कि पिछले ही महीने हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था क्योंकि हार्दिक का आरोप था कि उनको उनके काम में पूर्ण आजादी और अधिकार नहीं थे।
यह भी बता दें कि हार्दिक पटेल ने भाजपा में शामिल होने से पहले दूर्गा और गौपूजा भी की। तदोपरान्त उन्होंने स्वामीनारायण गुरु मंदिर में भी माथा टेका। इस दौरान पटले ने बताया कि जिस समय वे कांग्रेस में हुए थे उस समय उनके पापा और परिवार के अन्य सदस्यों ने मना भी किया था कि आपने गलत पार्टी को ज्वाइन किया है।
आज जब वे भाजपा में शामिल होने जा रहे थे तो हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा।
यह भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड 2022 इवेंट के लिए सितारे लगाएंगे मनोरंजन का तड़का