होम / Harsh Shringla on G20 : भारत की अध्यक्षता में जी20 के परिणाम अप्रत्याशित होंगे : हर्ष श्रृंगला

Harsh Shringla on G20 : भारत की अध्यक्षता में जी20 के परिणाम अप्रत्याशित होंगे : हर्ष श्रृंगला

BY: • LAST UPDATED : April 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Harsh Shringla on G20, न्यूयार्क/नई दिल्ली : शीर्ष राजयनिक हर्ष श्रृंगला ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 के परिणाम अप्रत्याशित होंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखता है जो वर्तमान वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रदान करने की चुनौती पर खरा उतरने की स्थिति में है। भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक और पूर्व विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि जी-20 ‘‘सबसे महत्वपूर्ण’’ अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी भारत ने अपनी आजादी के बाद से मेजबानी की है।

‘नॉट एन एक्सिडेंटल राइज़’ के विमोचन पर किया संबोधित

उन्होंने यहां अपनी बायोग्राफी ‘नॉट एन एक्सिडेंटल राइज़’ के विमोचन के मौके पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों एवं प्रवासी भारतीय समुदाय के विशिष्ट सदस्यों को संबोधित किया। जयपुर फुट यूएसए द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर और न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल गणमान्य अतिथियों में शामिल थे।

जयपुर फुट यूएसए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) की सहायक कंपनी है। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को सालभर के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली और वह देश के विभिन्न शहरों में उससे संबंधित 200 से अधिक बैठकों तथा विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। इन सभी कार्यक्रमों की अंतिम परिणति सितंबर में नई दिल्ली में वैश्विक ‘‘लीडर्स समिट’’ के रूप में होगी जिसमें 40 से अधिक देशों के प्रमुख, सरकारों के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

जी20 के नतीजे अप्रत्याशित होंगे

श्रृंगला ने कहा, कि ‘मुझे कोई शक नहीं है कि जिस सम्मेलन की भारत मेजबानी करेगा, वह और हम जी20 के जो नतीजे देंगे, दोनों ही अप्रत्याशित होंगे।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया एक मुश्किल दौर से जूझ रही है जहां अनिश्चितता ही एकमात्र निश्चित बात है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हमारे कई साझेदार महसूस करते हैं कि यदि कोई ऐसा देश है जो आज सामने उभरकर सामने आई वैश्विक स्थितियों का हल प्रदान करने की चुनौती पर खरा उतर सकता है तो वह भारत है। श्रृंगला ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) की आकांक्षाओं को पूर्णरूपेण पूरा करेगा जिसका हम हिस्सा हैं और जिसकी हम आवाज उठाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi on Karnataka Elections : डबल इंजन’ की सरकार न रहने पर जनता पर ‘डबल मार’ पड़ती है : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने गवाह

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Live Updates : प्रदेश में आज 866 लोग कोरोना संक्रमित मिले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT