इंडिया न्यूज, Haryana News (NEET UG Topper): हरियाणा में नारनौल के गांव मिजार्पुर बाछोद की बेटी तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में पूरे देश में टॉप कर इतिहास रच दिया। नीट-यूजी 2022 परीक्षा का परिणाम बुधवार की देर रात जारी किया जिसमें तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 पर आई है। तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
तनिष्का ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन में की और इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर की। इनके माता-पिता यही गांव में ही रहते हैं और दोनों सरकारी अध्यापक हैं।
तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकालती थी, लेकिन उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी 10वीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी। तनिष्का ने आगे कहा कि अगर पूरी मेहनत और लगन से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है। जो कि तनिष्का ने पूरे देश में टॉप कर सबको इस बात की मिशाल दी है। तनिष्का दिल्ली एम्स से MBBS करने की इच्छुक है और आगे चलकर वह कार्डियो, न्यूरो या अन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती है।
टॉपर तनिष्का ने बताया कि उनकी इस सफलता में परिजनों ने पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग दिया है। जिसका श्रेय इन्होंने पूरे परिवार ताऊ रमेश कुमार भिवानी बोर्ड में अधीक्षक और बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव सीआरपीएफ में निरीक्षक सहित माता-पिता को दिया हैं। नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी और वहीं उन्होंने डीडीपीएस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। तनिष्का ने 10वीं में 96.4 प्रतिशत और 12वी में 98.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। वही उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% अंक प्राप्त किए थे।
नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को हुई, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें : Make India Number 1 Campaign की आप ने की हिसार से शुरुआत
धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी Traffic Advisory Issued Due To Fog…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ऑक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhishek Bachchan Box Office: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत की सुपर मैक्स सोसाइटी में बिजली बिल…
डीएपी खाद की कमी से प्रदेश में हासिल नहीं हो पा रहा है गेहूं बिजाई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक…