होम / Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई MLA किरण चौधरी, राज्यसभा चुनाव के लिए कल भर सकती हैं नामांकन

Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई MLA किरण चौधरी, राज्यसभा चुनाव के लिए कल भर सकती हैं नामांकन

• LAST UPDATED : August 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Congress MLA Kiran Chaudhary, चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई किरण ने विधानसभा अध्यक्ष ध्यानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया. किरण के इस्तीफा के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उनकी बेटी श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं.

आज चंडीगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक

हालांकि, भाजपा द्वारा 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन वह कल नामांकन दाखिल कर सकती है. पार्टी द्वारा आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव के लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे.

राज्यसभा के लिए है पूरा बहुमत- बराला

इस विषय में जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष घराला ने कहा, ‘आज हमारा राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित हो जाएगा. वोटिंग होने की स्थिति में सभी विधायकों को हमने चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा है. हमारे सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. कल हम अपने उम्मीदवार का नॉमिनेशन करवाएंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास पूरा बहुमत है.’

ये है चुनावों का शेड्यूल

गौरतलब है कि 14 अगस्त से राज्यसभा चुनावों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है. 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 3 सितंबर को वोटिंग होगी. उसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की कुल पांच सीटें हैं. कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा सांसद बन गए थे, जिसके बाद राज्यसभा सीट खाली हो गई थी. उनका राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था. इसलिए अब भारतीय चुनाव आयोग इस सीट पर उपचुनाव करवा रहा है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox