इंडिया न्यूज, Haryana Monsoon 2022: इस बार जहां अधिक गर्मी देखी जा रही है, वहीं मानसून सीजन में हरियाणा में खूब बादल बरसने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश में 92 से लेकर 108% तक औसत बारिश के आसार हैं। उधर, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की गई हैं।
नारनौल स्थित राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि आईएमडी के अनुसार इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून से पूरे देश में औसत बारिश 96 से 104% होगी। वहीं हरियाणा में 92 से 108 प्रतिशत बारिश की संभावना है। डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार वर्तमान में मॉनसून केरल में प्रवेश कर गया है।
यह भी बता दें कि कल यानि मंगलवार को दोपहर बाद नए बादलों के फुटाव से अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिले में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिली। जिस कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान 39.0 से 43.8 और न्यूनतम तापमान 23.0 से 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसावाला हत्याकांड मामले में अहम गिरफ्तारी