होम / Haryana Olympic Association News खेल मंत्री संदीप सिंह बने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

Haryana Olympic Association News खेल मंत्री संदीप सिंह बने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

• LAST UPDATED : December 13, 2021

Haryana Olympic Association News

इंडिया न्यूज़, पंचकूला

फ्लिकर सिंह के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और वर्तमान में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को रविवार को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए, मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्यों रोने लगी हरनाज कौर संधू

संदीप सिंह कहा कि हमारा मुख्य मकसद खिलाड़ियों के लिए काम करना (Haryana Olympic Association News)

इसके अलावा हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के 9 उपाध्यक्ष, 5 कार्यकारी सदस्य के साथ-साथ संयुक्त सचिव, जनरल सेक्टरी का भी चुनाव किया गया। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुने गए नए अध्यक्ष वह खेल मंत्री संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये एक अच्छी जीत है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा खेल मंत्री होने के नाते यह कहते रहते थे कि प्राइवेट एसोसिएशन फेडरेशन को सरकार के साथ मिलकर चलना चाहिए है। सही एसोसिएशन ओर फाउंडेशन टूर्नामेंट भी करवाती है जिससे खिलाड़ियों का भी फायदा होता है। इसलिए सबको साथ मिलकर चलना चाहिए और उसमें खिलाड़ियों का भला होता है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद खिलाड़ियों के लिए काम करना है।

Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए, मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्यों रोने लगी हरनाज कौर संधू

सुबह 11 बजे हुआ था मतदान शुरू (Haryana Olympic Association News)

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान रविवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ।खेल मंत्री संदीप सिंह ने साढ़े 11 बजे पहुंच कर एसोसिएशन कार्यालय में मतदान किया। पूर्व मंत्री मनोष ग्रोवर और आईएएस विकास गुप्ता, देवेंद्र सिंह ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। शाम चार बजे तक करीब 62 मतदाताओं ने मतदान किया। 5 बजे रिजल्ट घोषित किया गया।

Also Read : हरनाज़ संधू की जीवनी Harnaaz Sandhu Biography In Hindi

वेदपाल, रानी तिवारी, सूरजपाल अम्मू, महेंद्र कुमार, राम निवास हुड्डा ,मोहम्मद शाइन, विक्रमजीत सिंह, विधायक असीम गोयल ओर अशोक मोर वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए। वहीं जसबीर सिंह गिल, विजय प्रकाश, नरेश सेलपाड़ और सुरेखा चुनाव हार गए।

Connect With Us:-  Twitter Facebook