CCTNS Pragati Ranking में हरियाणा पुलिस फिर पूरे देश में अव्वल

इंडिया न्यूज, Haryana (CCTNS Pragati Ranking) : हरियाणा पुलिस ने सभी राज्यों को पछाड़ते हुए ऑल इंडिया स्तर पर जारी नवीनतम क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रणाली रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस वर्ष फरवरी माह में 99.99 अंक के साथ प्रदेश पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस ने सभी राज्यों को पछाड़ते हुए आल इंडिया स्तर पर जारी नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) प्रगति रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग फरवरी-2023 के लिए जारी की गई है।

हरियाणा डीजीपी ने पुलिस विभाग की थपथपाई पीठ

हरियाणा पुलिस ने अखिल भारतीय सीसीटीएनएस रैंकिंग में अब तक हावी रहे कई राज्यों से आगे बढ़कर प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि पर एक बार फिर शत-प्रतिशत अंक मिलने पर डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने समस्त पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस के क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के शानदार प्रदर्शन से इस तकनीक का दैनिक कार्यों में और अधिक कुशलता से प्रयोग करने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ेगा।

CCTNS Pragati Ranking

हरियाणा पुलिस ने सभी मानकों में बेहतरीन प्रदर्शन किया : ओपी सिंह

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम ओपी सिंह ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन एससीआरबी में सभी फील्ड स्तर के पुलिस अधिकारियों और राज्य स्तरीय सीसीटीएनएस टीम के समर्पित और संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है। यह प्रणाली डिजिटल तरीके से अपराधियों की ट्रैकिंग और पुलिस जांच को अपनाने से संबंधित है। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने सभी मानकों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है।

सीसीटीएनएस यानि कि अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मिशन मोड प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी स्तरों पर और विशेष रूप से पुलिस स्टेशन स्तर पर पुलिसिंग की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत ई-सिस्टम बनाना है।

प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन हो गया है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के थानों में कनेक्टिविटी भी उपलब्ध करवा दी गई है। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना के क्रियान्वयन में देश के सभी प्रमुख राज्यों में प्रथम रैंक से सम्मानित किया जा चुका है।

यह पुरस्कार गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सीसीटीएनएस, इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) में गुड प्रैक्टिस पर सम्मेलन में मिला। केंद्रीय गृह सचिव व अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हरियाणा पुलिस को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। पुलिस की ओर से यह अवॉर्ड पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज सतेंद्र कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने प्राप्त किया था। प्रगति डैशबोर्ड पर सालभर 20 से अधिक मापदंडों पर लगातार पहला स्थान बनाए रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।

यह भी पढ़ें : Sikh Business Leaders of India कॉफ़ी टेबल बुक रिलीज़

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Education Minister Mahipal Dhanda ने ‘हुकटा’ को दिया भरोसा, विधानसभा सत्र में रखेंगे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की मांग 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन…

35 mins ago

Harsh Firing करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इतने दिन के रिमांड पर लिया 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने मिलन गार्डन…

1 hour ago

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

पाइट में एनएसडी रेपर्टरी टीम का चलो थियेटर उत्सव, बाबूगीरी में उलझ गया ताजमहल India…

2 hours ago