इंडिया न्यूज, (Haryana-Punjab Coronavirus) : हरियाणा-पंजाब में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार को तेज कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हरियाणा में बीते 24 घंटों में 835 नए मामले मिले हैं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में 236 मामले सामने आए हैं जिस कारण हालात फिर खराब होते नजर आ रहे हैं।
पूरे प्रदेश में गुरुग्राम की स्थिति काफी गंभीर है। एक दिन में गुरुग्राम में 404, फरीदाबाद में 113, पंचकूला में 73, करनाल में 50, हिसार में 28, अंबाला में 30, यमुनानगर में 26, झज्जर में 36, रोहतक में 21 नए केस मिले हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3210 पहुंच गई है। अब इनकी संख्या 9 हजार से पार पहुंच गई है।
उधर, पंजाब में भी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। 24 घंटे में कोरोना के 236 नए केस सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई हैं । प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 1198 हो गए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि छह मरीज क्रिटिकल केयर लेवल-3 में उपचाराधीन हैं।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…