इंडिया न्यूज, कैलिफोर्निया (Hate Crime in America) : अमेरिका में भारतीय लोगों पर हमलों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से इसकी पुष्टि होती है। इस बार जिस भारतीय पर हमला किया गया वह पंजाबी कलाकार है और पंजाब के मानसा का रहने वाला है। उसकी पहचान अमन धालीवाल के रूप में हुई है। दरअसल अमन पर हमला उस समय हुआ जब वह बुधवार सुबह कैलिफोर्निया के ग्रांड ओक्स में प्लेनेट फिटनेस जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान एक हमलावर चाकू और कुल्हाड़ी लेकर जिम में दाखिल हुआ और अमन पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर ने अमन को जकड़ लिया।
वह कह रहा था- हमारा सम्मान करो। मुझे पानी दो। मुझे पानी की जरूरत है। तुम मेरा फायदा नहीं उठा सकते। ये बातें कहने के दौरान हमलावर अमन को चाकू दिखाकर डराता रहा। इसके बाद उसने अपना हुड उतारा और इस दौरान उसका ध्यान भटका। मौका पाकर अमन ने उसे जकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर को जकड़ लिया । इस दौरान अमन को कुछ चोट आई है और उसका अस्पताल में उपचार जारी है। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है लेकिन अभी हमले की वजह सामने नहीं आ पाई है।
एक सर्वे में सामने आया है कि अमेरिका में हेट क्राइम के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक यहां हेट क्राइम के मामलों में 12% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मामले अश्वेत लोगों के खिलाफ अपराध के हैं।