होम / Hearing on Raja Bhaiya : राजा भईया की तलाक की याचीका पर सुनवाई 23 मई तक टली, पत्नी भानवी ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

Hearing on Raja Bhaiya : राजा भईया की तलाक की याचीका पर सुनवाई 23 मई तक टली, पत्नी भानवी ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

• LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज़, (Hearing on Raja Bhaiya divorce petition adjourned till May 23): दिल्ली की साकेत कोर्ट में राजा भईया की तलाक की याचीका पर सुनवाई 23 मार्च तक टल गया है। मामले की सुनवाई के दौरान भानवी के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। जिसपर पर कोर्ट ने सुनवाई के लिये 23 मई की अगली तारीख तय की है। दरअसल उत्तर प्रदेश के कुंडा से जनसत्ता पार्टी के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी ने कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस संबंध में उन्होंने जोर बाग थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।

अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया

तब उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि, लीगली स्पकिंग इस मामले की पुष्टि नहीं करता है। मीडिया में चल रही सूचनाओं के अनुसार, दोनों के रिश्तों में दरार आई है। पिछले दिनों भानवी सिंह ने दिल्ली में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप पर केस दर्ज कराया था। इसके बाद राजा भैया ने अक्षय प्रताप का समर्थन किया था। खुद को भाई के साथ खड़ा बताया था। जिसके बाद ये मामले साकेत कोर्ट में गया था। जिसके बाद इस मामले में अब कोर्ट सुनवाई करेगा। ये मामले 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। खास बात ये है कि दोनों की शादी 1995 में हुई थी इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है। राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद परिसर के अंदर वजू की मांगी इजाजत, 14 अप्रैल को सुनवाई

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: