इंंडिया न्यूज, Haryana (Sonali Phogat Murder Case) : भाजपा नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को जहां ड्रग्स के केस में जमानत मिल चुकी है, वहीं आज हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई 16 फरवरी को हुई थी।
मालूम रहे कि सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस के बाद ही सीबीआई ने जांच की थी, जिसमें 22 नवंबर-2022 को आरोपी सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह के खिलाफ चालान पेश किया गया था, चार्जशीट पेश करने के बाद सुखविंदर ने जमानत याचिका दायर की थी। ड्रग्स मामले में तो सुधीर और सुखविंदर को जमानत मिल गई है लेकिन आज हत्या मामले में सुखविंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई है।
ज्ञात रहे कि 22 अगस्त, 2022 की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की 5 साल पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सुधीर सांगवान, सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था, इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग्स देकर सोनाली की हत्या करने के आरोप हैं। सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज आए 839 केस