होम / Heatwave Alert in India : गर्मी की शुरुआत, जून तक भारत का करीब 85% हिस्सा तपेगा

Heatwave Alert in India : गर्मी की शुरुआत, जून तक भारत का करीब 85% हिस्सा तपेगा

• LAST UPDATED : April 4, 2024
India News (इंडिया न्यूज), Heatwave Alert in India, नई दिल्ली : पूर्वी भारत और दक्षिण के राज्यों में गर्मी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही अपना रंगा दिखाना शुरू कर दिया है और ऐसे में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात और राजस्थान में इसी माह 20 दिनों तक लू चलेगी और लोगों को इस दौरान भयानक हीटवेव का सामना करना पड़ेगा।

इन राज्यों में गर्मी का प्रभाव रहेगा अधिक

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार जून तक पूरे देश का करीब 85% हिस्सा आग में झुलसेगा। पिछले साल यह आंकड़ा 60% था। अप्रैल से जून तक पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहेगा। झारखंड, तेलंगाना और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी। साथ ही गंगीय पश्चिमी बंगाल और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा।

अप्रैल में इतने दिनों तक रहती है लू

अप्रैल में आमतौर पर हीटवेव 4 से 8 दिन ही चलती है, लेकिन इस बार स्थितियां जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण अलग हैं। देश के 23 राज्य इस बार हीटवेव यानी लू के 10 से 20 दिन का दौर देखेंगे। पिछले साल 31 मई से 20 जून तक लू और हीटवेव का सबसे लंबे समय का रिकॉर्ड बना था। यह रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है। केवल दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी पारा आसमान छुएगा।

यह भी पढ़ें : Western Disturbance के चलते हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, 5  अप्रैल तक बारिश की संभावना 

यह भी पढ़ें : MP Hema Malini Controversy : रणदीप सुरजेवाला आए घेरे में, हेमा मालिनी पर की थी अभद्र टिप्पणी