इंडिया न्यूज, Himachal (Heavy Avalanche in Lahaul-Spiti) : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। फरवरी के 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी ऐसे हालात चल रहे हैं। शनिवार को लाहौल-स्पीति के जोबरंग गांव में भारी हिमस्खलन हुआ, जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई। शनिवार दोपहर 12.30 बजे के लगभग गांव जोबरंग के पास पहाड़ी से अचानक हिमस्खलन हुआ। गनीमत रही कि इससे किसी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ।
वहीं फिलहाल हालात को देखते हुए डीसी लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने लोगों से अपील की है कि मौसम के हालात अभी सही नहीं है। ऐसे में अनावश्यक यात्रा करने से बचें। क्योंकि बर्फबारी के चलते पहाड़ों से हिमस्खलन जारी है।
मालूम रहे कि लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी हिमपात हुआ। जिस कारण जीवन काफी प्रभावित हुआ है। अब हालत ऐसे हैं कि प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 216 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिसके कारण आवागमन काफी बाधित हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली-पानी की आपूर्ति प्रभावित है। दारचा शिंकुला मार्ग और पांगी किलाड़ हाईवे 26 हिमस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है।
यह भी पढ़ें : Surat Earthquake : सूरत में 3.8 तीव्रता का भूकंप, लोगों में रही दहशत