इंडिया न्यूज़, शिमला (Heavy Snowfall in Himachal Pradesh)। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बीती रात शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। इससे लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित ऊपरी शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है।
जनजातीय जिले किन्नौर में भारी हिमपात हुआ है। किन्नौर जिले के छितकुल में ढाई फीट ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, जिले के कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ है।
उधर, राज्य में भारी हिमपात के बाद 3 नेशनल हाईवे सहित 496 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। राजधानी शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला एनएच-5 कुफरी और नारकंडा में यातायात के लिए बंद पड़ा है। वहीं, रोहड़ू को जोड़ने वाला हाईवे भी खड़ापत्थर तथा चौपाल को शिमला से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खिड़की के पास बंद है। शिमला पुलिस में यात्रा टालने और संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है। वहीं, चंबा जिले में 27 सड़कें, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 73, कुल्लू में 37, लाहौल-स्पीति में 158, मंडी में 8, शिमला में 180 और सिरमौर जिले में 11 सड़कें बंद पड़ी हैं।