होम / Hero Super Splendor New Version : हीरो सुपर स्प्लेंडर 125CC का नया वर्जन लॉन्च, जानिए इतनी है कीमत

Hero Super Splendor New Version : हीरो सुपर स्प्लेंडर 125CC का नया वर्जन लॉन्च, जानिए इतनी है कीमत

• LAST UPDATED : March 7, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Hero Super Splendor New Version) : हीरो मोटोकॉर्प ने अब अपना सुपर स्प्लेंडर 125सीसी का एक नए एक्सटेक (XTEC) वर्जन को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 83,368 होगी। बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं यह बाइक 3 रंगों में उलब्ध होगी। इसमें ग्लॉस ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे में शामिल है।

बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स…

उक्त बाइक में सर्विस रिमाइंडर और मालफंक्शन इंडीकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स होें। इसमें लो फ्यूल इंडीकेटर के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और मालफंक्शन इंडीकेटर जैसे फीचर हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर भी मिलेंगे। नई सुपर स्पेलंडर इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर और सेफ ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए साइड स्टैंड इंजन कट-आफ के साथ आती है।

ये सुविधाएं भी

हीरो सुपर स्पेलंडर XTEC में रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश, कंफर्ट राइडर ट्रायंगल आदि भी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT