India news (इंडिया न्यूज़), Heroin Recovered In Amritsar, चंडीगढ़ : अमृतसर बाॅर्डर पर अक्सर मादक पदार्थ मिलने के समाचार सामने आ रहे हैं। आज भी बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सीमांत गांव राय के बाहर खेत से हेरोइन बरामद की। बता दें कि बीएसएफ ने ड्रोन की आवाज सुनी तो तुरंत उस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर ड्रोन नीचे आ गिरा। तुरंत ही सर्च अभियान शुरू किया गया जिसके बाद एक खेत से साढ़े पांच किलो हेरोइन वाला एक पैकेट बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की एक पार्टी शुक्रवार रात पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी कि इस दौरान उन्हें ड्रोन की आवाजें सुनाई दीं जिस पर जवान तुरंत एक्शन मोड में आ गए और फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया और फिर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की।
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : जानिए ट्रेन हादसे में अभी तक इतने लोग मारे जा चुके
इस दौरान जवानों ने गांव के बाहर स्थित एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया, जो लोहे के एक छल्ले से बंधा हुआ था। इस पैकेट के अंदर अलग-अलग पांच पैकेट थे, जिन्हें खोल कर जांच करने पर उनके अंदर से साढ़े पांच किलो हेरोइन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : Khap Mahapanchayat In Kurukshetra : समाज और देश मिलकर पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ेगा : टिकैत