India News (इंडिया न्यूज),Brij Bhushan Sharan Singh, दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को महिला पहलवानों की याचीका पर दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है।महिला पहलवानों ने पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल मामले को एमपी/एमएलए कोर्ट से पाक्सो कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है। महिला पहलवानों का कहना है कि मामला पॉस्को से जुड़ा हुआ है इसलिए पॉस्को अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है।
वही दो दिन पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पीड़िताओं के स्टेटमेंट्स 164 के तहत दर्ज किए गए हैं। अदालत ने दोनों स्टेटस रिपोर्ट पीड़ित पक्षों के वकीलों को देने का भी निर्देश दिया है। साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 27 जून को ढ़ाई बजे सूचीबद्ध की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 12 मई को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ‘गवाहों को कर सकते हैं प्रभावित’ यह कह कर हाईकोर्ट ने खारिज कर दी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका