इंडिया न्यूज, Himachal Assembly Elections : काफी समय से हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) की तारीख पर सभी की नजर थी, जिसकी आज घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार (Election commission chief Rajiv Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि हिमाचल में 12 नवंबर को चुनाव होगा जिसके लिए प्रदेश के लाखोंं मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
इस दौरान चुनाव आयोग के प्रमुख ने यह भी बताया कि आगामी चुनावों में हर मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होगा। इतना ही नहीं यह भी प्रयास रहेगा कि मतदान करने वालों को दो किलोमीटर के अंदर ही मतदान के लिए जाना हो।
वहीं आयोग ने अधिक जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 17 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन 25 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। हिमाचल में एक ही चरण में मतदान हो जाएगा।
हिमाचल में 55 लाख वोटर हैं जिनमें पुरुषों की संख्या 27.80 लाख और महिलाओं की संख्या 27.27 लाख है। चुनाव में शामिल सेवा कर्मियों की संख्या 67,532 होगी। वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता और 100 साल पार कर चुके 1184 मतदाता ऐसे है।
ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Elections : दूसरे चरण का ऐलान, इस तिथि को होगा चुनाव
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…