होम / Himachal New Year Celebration : नववर्ष के जश्न को लेकर हिमाचल तैयार, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

Himachal New Year Celebration : नववर्ष के जश्न को लेकर हिमाचल तैयार, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

• LAST UPDATED : December 31, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal New Year Celebration : नववर्ष के जश्न को लेकर हिमाचल पूरी तरह से तैयार है। जी हां, प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटल भी दो दिन पहले ही बुक हो चुके हैं। मौसम विभाग ने नववर्ष पर बर्फबारी के आसार भी बताए हैं और अगर नववर्ष पर बर्फबारी हो जाती है तो पर्यटकों के लिए यह सोने पर सुहागे जैसा होगा। उधर मस्ती करने के लिए पर्यटन मनाली, नारकंडा, डलहौजी आदि स्थलों में पहुंचे जहां बर्फबारी हो रही है। आपको यह भी जानकारी दे दें कि बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नववर्ष को लेकर मनाली पहुंचे हुए हैं।

कोरोना बचाव को लेकर विशेष प्रबंध

एक ओर जहां हिमाचल के अनेक स्थानों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ चुका है वहीं कोरोना बचाव को लेकर भी सरकार ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। खासकर सैलानियों से सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। वहीं पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पहले ही 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्तरां, भोजनालय, खाने-पीने के स्टालों 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी किए हैं।

यहाँ इतने प्रतिशत होटल हो चुके बुक

इस समय नए साल को लेकर पर्यटकों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज की बात करें तो यहां के होटल 70%, पालमपुर के होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे 80 से 90% और बैजनाथ के होटलों में निजी होटलों में 70%, पालमपुर में 80 से 90% और बैजनाथ के बीड़-बिलिंग घाटी में 90 फीसदी तक होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे पैक हो चुके हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर काफी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : प्रदेश में 1 जनवरी से होगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: