होम / Himachal Snowfall Attraction सैलानियों का बर्फबारी को लेकर आकर्षण, अधिकतर होटल बुक

Himachal Snowfall Attraction सैलानियों का बर्फबारी को लेकर आकर्षण, अधिकतर होटल बुक

• LAST UPDATED : December 14, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Himachal Snowfall Attraction दिसंबर के महिने के 13 दिन गुजर चुके हैं और सैलानी भारी बर्फबारी के नजारे को लेकर अभी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ों की रानी शिमला में इस सप्ताह वीकेंड पर सैलानियों का खूब जमावड़ा लगने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूरी संभावना बनी हुई है। ऐसे में बर्फ देखने की चाह में वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के शिमला, कुफरी और नारकंडा पहुंचने की संभावना है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए शहर के होटलों में इनक्वायरी एकाएक बढ़ गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी से फोन पर अधिकरतर लोग शिमला के मौसम का हाल पूछ रहे हैं। करीब 60%कमरे एडवांस बुक हो गए हैं।

टूरिस्ट कर रहे नारकंडा का रुख Himachal Snowfall Attraction

शिमला आने वाले टूरिस्ट बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए नारकंडा का रुख कर रहे हैं। नारकंडा से हाटू जाने वाली सड़क में आधे रास्ते तक ही वाहन जा पा रहे हैं। एक होटल नारकंडा हिल्स के संचालक विक्रांत श्याम ने कहा कि हिमपात के बारे में किए अनुमान के बाद एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं।

बर्फबारी से बढ़ेगी सैलानियों की आवाजाही: मनु Himachal Snowfall Attraction

ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि वीकेंड पर बर्फबारी की काफी संभावना है, इसलिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 60 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं।

क्या कहना है मौसम विभाग का Himachal Snowfall Attraction

जानकारी देते हुए मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मध्यम और निचली ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

Also Read: Corona Update India Today 5,784 नए केस, 252 की जान गई

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT