इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Himachal Snowfall Attraction दिसंबर के महिने के 13 दिन गुजर चुके हैं और सैलानी भारी बर्फबारी के नजारे को लेकर अभी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ों की रानी शिमला में इस सप्ताह वीकेंड पर सैलानियों का खूब जमावड़ा लगने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूरी संभावना बनी हुई है। ऐसे में बर्फ देखने की चाह में वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के शिमला, कुफरी और नारकंडा पहुंचने की संभावना है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए शहर के होटलों में इनक्वायरी एकाएक बढ़ गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी से फोन पर अधिकरतर लोग शिमला के मौसम का हाल पूछ रहे हैं। करीब 60%कमरे एडवांस बुक हो गए हैं।
शिमला आने वाले टूरिस्ट बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए नारकंडा का रुख कर रहे हैं। नारकंडा से हाटू जाने वाली सड़क में आधे रास्ते तक ही वाहन जा पा रहे हैं। एक होटल नारकंडा हिल्स के संचालक विक्रांत श्याम ने कहा कि हिमपात के बारे में किए अनुमान के बाद एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं।
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि वीकेंड पर बर्फबारी की काफी संभावना है, इसलिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 60 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं।
जानकारी देते हुए मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मध्यम और निचली ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
Also Read: Corona Update India Today 5,784 नए केस, 252 की जान गई
देशभर में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के कारण देश के कोने कोने में देश की…
सुसाइड नाेट मिला- फाइनेंसरों से परेशान था दंपती India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Family…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar Radaur Accident : देर रात यमुनानगर के रादौर…
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…
भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…