इंडिया न्यूज, Himachal Snowfall : हिमाचल के लाहौल-स्पीति और जिला कुल्लू सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह ताजा बर्फबारी हुई है, जिस कारण इन इलाकों ने बदलते मौसम के बीच एक बार फिर बर्फ की चादर अपने ऊपर ओढ़ ली है। शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से भी आवाजाही ठप हो गई है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
बर्फबारी के कारण 139 बिजली ट्रांसफार्मर और 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं जिस कारण सबसे ज्यादा 106 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। चंबा में 7 व कुल्लू जिले में 2 सड़कों पर आवाजाही काफी बाधित है। इसी तरह डलहौजी उपमंडल में बुधवार सुबह 10 बजे तक 40, कुल्लू 28 और पांवटा साहिब उपमंडल में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे। चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर उपमंडल में 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।
मंगलवार रात से हो बर्फबारी से कुल्लू में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अटल टनल के दोनों छोर पर हुई बर्फबारी से टनल सभी तरह के वाहनों के लिए अवरूद्ध हो गई है। जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-305 भी ठप है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 मार्च को कुछ भागों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
बुधवार अल सुबह शिमला में बारिश दर्ज की गई। अब धूप खिलने के साथ बादल भी छाए हुए हैं। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में भी सुबह से हल्की बर्फबारी हुई, हालांकि वाहनों की आवाजाही सामान्य रही।
हिमाचल के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 4.9, भुंतर 8.1, सुंदरनगर 10.1, कल्पा -0.6, ऊना 12.7, नाहन 12.5, केलांग 3.2, पालमपुर 10.0, सोलन 8.0, धर्मशाला 9.2, कांगड़ा 12.0, मंडी 9.6, बिलासपुर 11.5, हमीरपुर 11.9, मनाली 4.0,चंबा 10.6, डलहौजी 3.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.4, कुकुमसेरी -0.4, नारकंडा -0.2, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 6.8, धौलाकुआं 12.4, बरठीं 11.7, पांवटा साहिब 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Ram Rahim : डेरामुखी असली या नकली, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार गो तस्करों ओर पुलिस के बीच हुई दस…
विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया किफायती एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी…
चुनावी घोषणा पत्र के वायदे किये जा रहे हैं पूरे फसल विविधिकरण के क्षेत्र में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chief Secretary Dr. Vivek Joshi : हरियाणा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
आने वाले साल में हरियाणा की शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा India…