इंडिया न्यूज, Himachal Weather Update : कुछ दिनों के बाद फिर मौसम अपनी करवट लेने जा रहा है। जी हां, हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलने के काफी आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बरसात और बर्फबारी का अनुमान है। विभााग द्वारा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज जहां राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है वहीं 3 अप्रैल तक मौसम का रुख कुछ और ही रहेगा।
राजधानी शिमला की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 7.8 रहा, वहीं सुंदरनगर में 9.2, भुंतर 7.2, कल्पा 1.0, धर्मशाला में 11.2, पालमपुर 8.0, नाहन में 14.1, ऊना 11.2, केलांग -3.2, सोलन 7.6, कांगड़ा 11.0, मंडी 9.4, बिलासपुर 12.5, हमीरपुर 10.9, मनाली 4.0, चंबा 10.6, डलहौजी 7.7, कुफरी 5.8, कुकुमसेरी माइनस 1.1, नारकंडा 3.7, रिकांगपिओ 4.0, जुब्बड़हट्टी 10.0, धौलाकुआं में 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
यह भी पढ़ें : Haryana CM Review Meeting : प्रदेश में अब ये अधिकारी बिना बताए नहीं छोड़ पाएंगे जिला