इंडिया न्यूज, Himachal Weather : हिमाचल में लगातार अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि 11 से 13 जनवरी तक राज्य में बारिश और बर्फबारी के पूरे आसार हैं। इसी कारण विभाग ने 12 जनवरी के लिए मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और किन्नौर के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
14 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब रह सकता है। 15 जनवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, अगर कल यानि मंगलवार की बात करें तो शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से कुछ राहत मिली है। उधर, मैदानी जिलों में धुंध के कारण यातायात बाधित चल रहा है। वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि बीते दिन हुई बर्फबारी के कारण पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला बैरियर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें : Big Crime in Kurukshetra : महिला डॉक्टर की हत्या, अन्य मामले में युवक के हाथ काटे