India News Haryana (इंडिया न्यूज), UPSC EPFO APFC Results : हिसार जिले के सचिव नेहरा ने एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन की असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान (ऑल इंडिया रैंक -1) हासिल कर जिले कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। सचिव नेहरा मूल रूप से हिसार जिले के नारनौंद गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल में दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
उल्लेखनीय है कि सचिव नेहरा ने अपनी नौकरी के साथ ही इस परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने पहले कई बार हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षाएं दी हैं। इन परीक्षाओं से प्राप्त अनुभव ने उन्हें EPFO की परीक्षा में सफलता दिलाई। सचिव ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है।
झज्जर जिले की रहने वाली पूनम नांदल ने इस परीक्षा में 34वां स्थान हासिल किया है। पूनम पिछले 7 सालों से रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। उन्होंने भी HCS और UPSC की परीक्षाएं दी हैं, जिनका उन्हें इस परीक्षा में काफी लाभ मिला। पूनम ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर इस परीक्षा की तैयारी की।
पूनम के पति, जो सचिव नेहरा के दोस्त हैं, ने भी परीक्षा की तैयारी में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने एक साथ 12 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। इस दौरान पूनम ने घर और बच्चों की जिम्मेदारियों को भी संभाला। EPFO की इस परीक्षा में देशभर से 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, लेकिन सिर्फ डेढ़ सौ के करीब ही परीक्षार्थी पास हो सके। सचिव नेहरा ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों का समर्थन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उनकी मेहनत और परिवार का सहयोग उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हुआ।
यह भी पढ़ेंं : MP Kumari Selja : राज्यसभा व लोकसभा में पेश रिपोर्ट और आंकड़ों के अनुसार किसानों जमीन घट रही, कर्ज बढ़ रहा
यह भी पढ़ेंं : Congress Party News : बीजेपी और जेजेपी के कई नेता हुए कांग्रेस शामिल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला India…
विवि के डेढ़ हजार अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को सेवा सुरक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beauty Peagent Competition: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: करनाल में एक थार चालक की बेपरवाही और…