होम / Holi Special Trains यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Holi Special Trains यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 5, 2022

Holi Special Trains

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Holi Special Trains  होली पर्व एक बड़ा पर्व है। अक्सर इस पर्व पर यात्रियों का अपने घरों में त्यौहार मनाने का बड़ा उत्साह होता है। इस कारण ट्रेनों में भारी भीड़ न हो, इसके लिए होली पर्व के उपलक्ष्य में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। दरअसल, होली पर भारत में हजारों लोग खासतौर पर श्रमिक अपने-अपने घर वापस जाते हैं। इस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र ने बताया कि होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

ये ट्रेनें जो होली पर्व पर चलेंगी

  • 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 और 21 मार्च, 2022 को दिल्ली से 23.00 बजे चलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी, वहीं वापसी में गाड़ी नम्बर 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 और 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी। (04066/04065 Delhi-Patna-Delhi AC Reserved Superfast Gatishakti Festival Special Express)
  • 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन : 04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 और 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे चलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 16, 17, 21 और 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे चलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। (04076/04075 Amritsar-Patna-Amritsar AC Reserved Superfast Gatishakti Festival Special Express Train)

Also Read: Russia Declares Ceasefire रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया

  • 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च, 2022 को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च, 2022 को बरौनी से 4.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। (04062/04061 Delhi-Barauni-Delhi Reserved Superfast Festival Special Express)
  • 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 09, 13, 17 एवं 21 मार्च, 2022 को अमृतसर से 6.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नं. 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 और 23 मार्च को बनमनखी से 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल सहरसा, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट, लुधियाना के रास्ते परिचालित की जाएगी। (04078/04077 Amritsar-Bamankhi-Amritsar Reserved Festival Special Express)

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT