होम / Horrific accident in China : चीन में भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत

Horrific accident in China : चीन में भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : February 6, 2023

इंडिया न्यूज, हुनान (Horrific accident in China): चीन में हुए भीषण हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 के करीब लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा चीन के हुनान प्रोविंस में हुआ। हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें इस हादसे में भयावता को देखा जा सकता है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई और घायल किस तरह से सड़कों पर मदद के लिए तड़प रहे हैं।

50 वाहन एक दूसरे से टकराए

हुनान से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इसलिए ज्यादा भीषण बना गया क्योंकि इसमें एक के बाद एक करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए। जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं हमला। इसके साथ ही जब कुछ वाहनों में आग लग गई तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर बन गई। सड़क हादसे के बाद पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि ये एक मल्टी व्हीकल कॉलिजन था जिसमें एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए। जांच की जा रही है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई और एक बार इतनी सारी गाड़ियों कैसे टकरा गई।

 

ये भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई शुरू की

ये भी पढ़ें:  आज से 11 राज्यों में बायो फ्यूल मिलेगा

ये भी पढ़ें: बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT