HTML tutorial
होम / Human trafficking in UK : ब्रिटेन में भारतीय मूल के 16 लोग मानव तस्करी के दोषी करार

Human trafficking in UK : ब्रिटेन में भारतीय मूल के 16 लोग मानव तस्करी के दोषी करार

• LAST UPDATED : May 12, 2023
  • आरोपियों में तीन महिलाएं, 12 पंजाबी मूल के लोग

India News (इंडिया न्यूज), Human trafficking in UK, लंदन : ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने एक अहम केस के दौरान भारतीय मूल के 16 लोगों को अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग व मानव तस्करी में शामिल होने का दोषी करार दिया है। जांच में पाया गया है कि इन लोगों ने 2017 से 2019 के बीच दुबई और यूएई की 58 यात्राएं कीं।

इन लोगों पर 42 मिलियन पाउंड की राशि से अधिक की तस्करी का आरोप था। यह गिरोह पश्चिम लंदन में सक्रिय था और इसमें शामिल सभी लोग भारतीय मूल के थे। आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं जबकि कुल 16 में से 12 आरोपी पंजाबी मूल के हैं। अब इन सभी को 11 सितंबर 2023 को सजा सुनाई जाएगी।

ड्रग्स और मानव तस्करी से कमाया 42 मिलियन पाउंड

जांच में यह भी साबित हुआ कि आरोपियों ने 42 मिलियन पाउंड ड्रग्स की बिक्री और मानव तस्करी से कमाया था। एजेंसी के एक वरिष्ठ जांच अधिकारी क्रिस हिल ने बताया कि वाणिज्यिक स्तर पर धन शोधन और संगठित आव्रजन (इमिग्रेशन) अपराध में शामिल अपराधियों के संगठित समूह की लंबी और जटिल जांच चली। इस दौरान पहले मुकदमे में चरण सिंह, बलजीत सिंह, जसबीर सिंह कपूर, जसबीर सिंह ढाल को आपराधिक संपत्ति या धनशोधन की साजिश रचने का दोषी पाया गया था।

Tags:

ADVERTISEMENT
we women want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox