होम / IHRCCC ने निकाली विशेष तिरंगा यात्रा

IHRCCC ने निकाली विशेष तिरंगा यात्रा

BY: • LAST UPDATED : September 30, 2023
  • छोटे बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा में लिया बढ़-चढ़कर भाग

India News (इंडिया न्यूज़), IHRCCC, नई दिल्ली : इंटरनेशनल ह्यूमन राइटस एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल (IHRCCC) के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों के विशेष सहयोग से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में डॉक्टर आकांक्षा विद्यार्थी उच्चायुक्त (IHRCCC ), प्रिया शर्मा, सौरभ सचान, दीपक राणा, रोशनी सिंह, प्रियंका कौर, घनश्याम यादव ने दिन रात मेहनत की।

इनका भी रहा विशेष योगदान

वहीं आयोजन में वी हीमेन मेहता, रितेश, केतन पोपट भाई मोदी, प्रणव कुमार, मनीष कुमार, रमेश बरकुटे, आयुष, तेजस, श्रीनिवाश्रु, हरिश्चंद्र रमेशजी, बलराज, मुख्तार, मुस्तफा बोट, अशोक महाजन, गौतम शर्मा, इरशाद अहमद अंसारी, देवेंद्र सिंह, मनीष जैन, दीपेश, योगेश, राज शंकर, महेंद्र सिंह, शहाबुद्दीन और संजय किशन यादव का विशेष सहयोग रहा। रोहित जैन की विशेष शुभकामनाएं रही। चौधरी फैज़ान एवं मधुचंदा यात्रा में शामिल रहे। सबसे मज़ेदार बात यह थी कि छोटे-छोटे बच्चों ने दिखाई तिरंगा की ताक़त एवं पूरी यात्रा में बड़े उल्लास के साथ भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Usha Cable Industries : ब्रांड उषा केबल ने रेलवे एवं मेट्रो के लिए सिगनलिंग केबल को किया इंट्रोड्यूस

Tags: