इंडिया न्यूज, IIFA Awards 2022 Update News: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवॉर्ड 2022) का आगाज आज से हो गया है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड 4 जून तक यूएई की राजधानी अबू धाबी के यस द्वीप में आयोजित होगा। जिसको लेकर अधिकतर मशहूर हस्तियां और बी टाउन के स्टार्स अबू धाबी के यस द्वीप पर पहुंच चुके हैं। यह कार्यक्रम शुक्रवार को आईफा रॉक्स के साथ शुरू होगा जोकि जो संगीत और फैशन को समर्पित एक रात है।
आईफा अवार्ड्स जो गत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्मों और प्रतिभाओं को सम्मानित करता है, आमतौर पर यह इवेंट कई दिनों तक चलता है, जिसमें समापन अवॉर्ड नाइट से होता है, जोकि इस साल शनिवार 4 जून को होगा। बता दें कि एतिहाद एरिना दोनों शो की मेजबानी करेगा। वहीं इवेंट बॉलीवुड निर्देशक फराह खान कुंदर और अभिनेता अपारशक्ति खुराना, जो आईफा रॉक्स की मेजबानी करेंगे।
एतिहाद एरिना, यास द्वीप, अबू धाबी में अंतरराट्रष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों के लिए पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। रात के लिए अब तक घोषित कलाकारों में संगीतकार और गायिका देवी श्री प्रसाद, गायिका नेहा कक्कड़, संगीत विशेषज्ञ तनिष्क बागची, असीस कौर, ऐश किंग, जहराह एस खान और ध्वनि भानुशाली शामिल हैं। पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा और रैपर यो यो हनी सिंह भी अपना नया सहयोग ट्रैक, डिजाइनर पेश करेंगे।
शनिवार को बी टाउन एक्टर टाइगर श्रॉफ और शाहिद कपूर अपने जोशीले अंदाज से स्टेज पर होंगे और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोहेंगे। इनके अलावा बॉलीवुड सितारे कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सारा अली खान, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही के साथ मंच शेयर करेंगे।
वहीं अभिषेक बच्चन इस इवेंट में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अपनी आईफा में अपनी उपस्थिति को लेकर कहा कि आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है और वापस आकर प्रदर्शन करना अच्छा लगता है।
उत्सव हमें एकजुट करने में मदद करते हैं। मैं उद्योग के इस पुनर्मिलन के लिए उत्साहित हूं क्योंकि दुनिया फिर से एक साथ जुड़ रही है। वहीं अभिनेता ने यह भी कहा कि मैं मनोरंजन करने, प्रशंसकों से मिलने और विश्व स्तर पर उनके साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं।
आईफा अवॉर्ड 2022 में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज सितारें बतौर अतिथि शामिल होंगे। वहीं उनके साथ लारा दत्ता भूपति, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा, उर्वशी रौतेला और फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी शामिल होंगे।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि आस्कर विजेता एआर रहमान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसी तरह बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, कृति सनोन, पंकज त्रिपाठी, फरदीन खान, सोहेल खान और सुनील शेट्टी भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा निर्देशक और निर्माता करण जौहर जोकि पहले आईफा रॉक्स की मेजबानी करने वाले थे, वे भी शनिवार को अवॉर्ड नाइट में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से रोचक हुआ मुकाबला