होम / IMA Corona Advisory चीन में कोरोना केस बढ़ने से घबराएं नहीं, एहतियात रखें : आईएमई

IMA Corona Advisory चीन में कोरोना केस बढ़ने से घबराएं नहीं, एहतियात रखें : आईएमई

BY: • LAST UPDATED : December 22, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली IMA Corona Advisory : चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी कोरोना को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। संसद से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक देश को कोरोना से बचाने के लिए रणनीति बनाते दिखे। इसी बीच आईएमए ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि चीन में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादाद के चलते हमें सावधानी व एहतियात बरतने की जरूरत है।

IMA Corona Advisory

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं तो आप कोरोना से बच सकते हैं।

आईएमए की आज जारी एडवाइजरी

1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं।
2. ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
3. हाथों को साबुन और सेनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
4. जहां तक हो सके सार्वजनिक समारोहों से दूर रहें।
5. अगर हो सके तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें।
6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
7. कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं।
8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवायजरी का पालन करें।

यह भी पढ़ें : Corona Cases in China : कोरोना से चीन में स्थिति भयावह, विश्व में नई लहर का खतरा

यह भी पढ़ें : Corona Cases in Japan जापान में एक दिन में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT