देश

Imran Khan Arrested: इमरान खान गिरफ्तार, पूरे पाकिस्तान में इमरजेंसी के हालात, मुल्क में विद्रोह फैलाने के जुर्म में हुई गिरफ्तारी, कोर्ट ने सरकार को किया तलब

India News (इंडिया न्यूज),Imran Khan Arrested, पाकिस्तान : पाकिस्तान में एक बड़ी घटना हुई है। रेंजर्स ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से गिरफ्तार कर लिया। इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस आमिर फारुख ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सरकार और इस्लामाबाद के आईजी को तलब किया है।

9 साल बाद पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार किया 

सितंबर 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने, पाकिस्तान की संसद पर हमला करने और जनता में विद्रोह फैलाने की एफआईआर पर लगभग 9 साल बाद कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद की पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। इमरान खान को गिरफ्तार कर एनएबी (नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) के मुख्यालय ले जाया गया है। इमरान खान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से की गई। इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सरकार और इस्लामाबाद के आईजी को नोटिस जारी कर तलब कर लिया है।
इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इस्लामाबादा के आईजी ने कहा कि इमरान खान को कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आईजी इस्लामाबाद ने कहा, “स्थिति सामान्य है। धारा 144 लागू है और उल्लंघन के परिणामस्वरूप पुलिस कार्रवाई होगी।”

उधर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) के सीजे आमिर फारूक ने इस घटना का संज्ञान लिया है और आईजी इस्लामाबाद,सेक्रेटरी इंटरनल अफेयर और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को तलब किया है।

न्यायमूर्ति फारूक ने पूछा है कि इस गिरफ्तारी के पीछे कौन है और इमरान को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, इसकी तुरंत जानकारी दी जाए। जस्टिस फारुख ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी,भले ही मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों न करनी पड़े।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान को रावलपिंडी में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के दफ्तर ले जाया गया है।

पूर्व प्रधान मंत्री को IHC के परिसर के भीतर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह विद्रोह भड़काने से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए उपस्थित हुए थे। यह मामला 1 सितंबर 2014 का है। इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी ने एक जलसे को खिताब किया और मुल्क में विद्रोह के लिए पब्लिक को उकसाया था। नतीजतन पहले तत्कालीन पीएम शहबाज शरीफ के आवास पर भीड़ ने हमला किया और दीवार तोड़ कर उनके लॉन तक भीड़ पहुंच गई। इसी तरह पार्लियामेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों से झड़प के बाद इमरान खान के समर्थक परिसर के अंदर तक पहुंच चुके थे।
इसी मामले की सुनवाई के लिए इमरान खान अदालत आए थे उन्हें कोर्ट रूम पहुंचने से पहले ही रेजंर्स ने गिरफ्तार कर लिया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बवाल शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें : Promotion of Judges of Gujarat: सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के जजों के प्रमोशन के मामले पर जज और वकील में गरमा-गरम बहस

यह भी पढ़ें : LG Application Rejected: दिल्ली के एलजी की दरख्वास्त मेट्रोपोलिटिन मैजिस्ट्रेट ने की खारिज, मुकदमे का सामना करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें : Murder of Gangster Tillu Tajpuria: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगा जवाब, कहा यह पूरी तरह से “अस्वीकार्य स्थिति” है

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts