इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Incident in Hamirpur) : उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में भीषण ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर लगाकर सो रही मां और दो मासूम बेटियां आग लगने से जिंदा खाक हो गए। हादसे की सूचना पाते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दमकल गाड़ी भी आग बुझाने के लिए भेजी गई। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आपको जानकारी दे दें कि बुधवार देर रात अनीता (28) अपने दो छोटे बच्चों मोहनी (6) व रोहिणी (3) के साथ हीटर लगाकर सो रही थी कि देर रात शार्ट-सर्किट के कारण मकान में आग लग गई। जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंची। रात में ही डीएम चंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी शुभम पटेल गांव पहुंचे। कमरे के अंदर से आग से पूरी तरह जल चुके महिला और उसके दोनों बच्चों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी ने बताया कि हीटर में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी है, जिसमें महिला और उसके दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। मौके से जला हीटर भी बरामद हुआ है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। हादसे की जांच भी कराई जा रही है।
जल्ला गांव में कमरे के अंदर आग लगने से मां और उसके दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत होने के मामले में कई राज सामने आए हैं। पड़ोसी रामऔतार ने बताया कि मृतका अनीता का भाई रामप्रकाश भी पिछले 15 दिनों से यहीं उसके साथ रहता था। हादसे के बाद वह अचानक गायब हो गया है। कमरे से आग और धुआं उठने पर ससुर ब्रम्हादीन और परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाया। गांव के तमाम लोग भी मौके पर एकत्र हो गए।
कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक पीके पटेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। परिजनों व पड़ोसियों ने बताया कि मृतका का भाई हादसे के बाद गांव से भाग गया है। ये अनीता के साथ घर में ही कई दिनों से रहता था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। मौके से हीटर मिला है। हीटर के शार्ट सर्किट से ही आग लगी है जिसमें तीनों की मौत हो गई है। गायब भाई की तलाश भी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Panipat Gas Cylinder Leak Accident : गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपति सहित 4 बच्चों की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : आज 26वें दिन भी किसान नेता जगजीत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : लड़की की फोटो वायरल कर शादी का दबाव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), British Era Road Roller : करीब 300 वर्ष पुराना भाप…
40 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई सड़क…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Breach In Vice President's Security In Haryana : आज हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि…