इंडिया न्यूज, Maharashtra News (Income Tax Raid in Maharashtra): महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग (IT) द्वारा एक कारोबारी के ठिकानों पर रेड की गई जिसमें लगभग 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की गई। बताया गया है कि इस रेड में 58 करोड़ रुपए नगद, 32 किलो सोने के जेवर, 16 करोड़ के हीर-मोती मिले।
बता दें कि आयकर विभाग द्वारा यहां एक बिजनेसमैन और लैंड डेवलपर की फैक्टरी, घर और दफ्तरों पर एक सप्ताह तक कार्रवाई की गई। जिसके दौरान आयकर विभाग के 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे। इस सर्च आॅपरेशन को एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया। मालूम हुआ है कि उक्त कारोबारी स्टील, कपड़े और रियल एस्टेट के का व्यापारी है और आशंका थी कि कारोबारी द्वारा काफी ज्यादा टैक्स चोरी किया गया है।।
आयकर विभाग की टीम द्वारा जालाना से 10 किलोमीटर दूर कारोबारी के एक फार्महाउस पर कार्रवाई के दौरान एक बेड के अंदर और अलमारी में रखे थैलों में नोटों के कई बंडल मिले। नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि इन्हें गिनने में 10 से 12 मशीनें लगाई गई थी। जानकारी आई है कि कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे।
आयकर विभाग की टीम द्वारा रेड बेहद सीक्रेट रखी गई थी ताकि किसी को भी इस बारे में जानकारी न मिल सके। रेड के दौरान टीम द्वारा बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया गया था। इसके लिए टीम ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के नाम के स्टिकर चिपका रखे थे, ताकि सभी को यह लगे कि ये गाड़ियां किसी शादी में जा रही हैं। इतना ही नहीं इस आॅपरेशन के दौरान टीम के सभी सदस्यों द्वारा ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ कोड वर्ड में बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : भारत में आज आए इतने केस