इंडिया न्यूज, जयपुर।
IND vs SL T20 Series News Update भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज आज शाम 7:00 बजे से शुरु होने जा रही है। लेकिन सीरीज से पहले श्री लंका को एक बड़ा झटका लगा है। श्री लंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को कोरोना पॉजीटिव होने की वजह से श्रृखंला से बाहर होना पड़ा। वनिंदु हसरंगा एक बेहतरनी स्पिनर है। ऐसे में श्री लंका को उनकी कमी खल सकती है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक रिलीज में कहा, कोरोना पॉजीटिव होने की वजह से आइसोलेशन में रह रहे हसरंगा दोबारा फिर संक्रमित पाए गए हैं। 22 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किया गया था। हसरंगा को प्रथम बार 15 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में कोरोना संक्रमित पाया गया था, जब श्रीलंका की टीम आस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 श्रृखंला खेल रही थी। प्लेयर को कैनबरा से मेलबर्न भेज दिया गया है और जब तक वो ठीक नहीं हो जाते वे आइसोलेशन में ही रहेंगे।
लेग स्पिनर हसरंगा को RCB ने पिछले सप्ताह बेंगलुरु में आइपीएल 2022 नीलामी में 10.75 करोड़ की रकम में खरीदा था। भारतीय टीम पिछले वर्ष जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर गई थी। तब इस 24 साल के स्पिनर गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया था। दूसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और टी-20 श्रृखंला में 7 विकेट झटकाए थे। उस सीरीज के आखिर में, हसरंगा आइसीसी टी-20 बालिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।