इंडिया न्यूज, Delhi News (Independence Day 2022): देशभर में 15 अगस्त को आजादी का 75वां दिवस मनाया जा रहा है। वहीं दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले पर विशेष रूप से सुरक्षा कड़ी की गई है। लाल किले (Red Fort) में समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल भी शुरू हुई। जिसके दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले। लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा-खुफिया एजेंसियों ने अपनी देख-रेख में ले लिया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली मेट्रो के 4 स्टेशनों के कई गेट शनिवार सुबह 11 बजे तक बंद कर दिए गए हैं। ये स्टेशन आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट हैं।
डीएमआरसी ने ट्विट कर बताया कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेगा, लालकिला पर गेट नंबर 4 बंद किया गया है। जामा मस्जिद में गेट नंबर 3 और 4 बंद हैं व दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद रहेंगे।
लालकिले पर 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिवस और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समरोह है। इसके चलते कई मार्ग बंद रहेंगे। दोनों दिन कई मार्ग सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे। इन मार्गों पर केवल लेबल लगे वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी।
इन मार्गों में शामिल हैं-नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड व आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड।
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Campaign : हरियाणा में 60 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा