होम / भारत को जल्द मिल सकेगी 5G सेवा

भारत को जल्द मिल सकेगी 5G सेवा

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज, India 5G update: केंद्रीय कैबिनेट ने भारत में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। स्पैक्ट्रम को अगले 20 वर्षों के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह 5G सर्विस की स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी। सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है, उसको 6 माह से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी।

जुलाई 2022 के आखिर तक होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

बता दें कि 20 वर्ष वैलिडिटी पीरियड के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई-2022 के आखिर तक की जाएगी। उक्त नेटवर्क में 20 Gbps तक डेटा डाउनलोड की स्पीड मिल सकती है। भारत में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान डेटा डाउनलोड की अधिकतम स्पीड 3.7 जीबीपीएस तक पहुंच गई है। अभी तक तीन कंपनियों एयरटेल, वीआई और जियो ने 5जी नेटवर्क ट्रायल में 3 जीबीपीएस तक के डेटा डाउनलोड पर स्पीड टेस्ट किया है।

आम लोगों को क्या फायदा

  • वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ आएगी।
  • यू-ट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
  • पूरी फिल्म 20 से लेकर 25 सेकेंड में डाउनलोड हो सकेगी।
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज काफी संभव होगा।
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को आपरेट करना आसान होगा।
  • वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।

इन शहर में पहले लॉन्च हो सकती है 5जी सर्विस

वैसे तो पूरे देश की निगाहें पर 5जी नेटवर्क पर टिकी हुई हैं। लेकिन सबसे पहले यह चंडीगढ़, गुरुग्राम, जामनगर, गांधीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, पूणे, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद में सुविधा शुरू हो सकती है

यह भी पढ़ें : देश में आज फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 8882 नए केस

यह भी पढ़ें : आज तीसरे दिन फिर ईडी राहुल गांधी से करेगी पूछताछ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox