होम / Covid-19 Nasal Vaccine : विश्व की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

Covid-19 Nasal Vaccine : विश्व की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

• LAST UPDATED : December 23, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Covid-19 Nasal Vaccine) : चीन में लगातार बढ़ रहे केसों के कारण पूरे विश्व में एक बार फिर डर की आहट पैदा हो गई है, जिस कारण भारत भी अब अलर्ट पर आ गया है। इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

Covid-19 Nasal Vaccine

Covid-19 Nasal Vaccine

इसी बीच विश्व की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि हैदराबाद की एक कंपनी जिसका नाम भारत बायोटेक है, ने इसे बनाया है। पहले जैसे वैक्सीन इन्जेक्शन मोड में दी जाती थी, लेकिन उक्त नेजल वैक्सीन केवल नाक से ही बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी। फिलहाल यह सबसे पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए आपको तय राशि अदा करनी होगी।

नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC

आपको यह भी जानकारी दे दें कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACCरखा गया है। इसे नाक के जरिए दी जाएगी। इस वैक्सीन का बड़ा लाभ यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है।

ये भी पढ़ें : India Coronavirus : चीन में कोरोना के बाद भारत में भी अलर्ट, आज देश में 163 नए केस

ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश में धुंध की दस्तक

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox