इंडिया न्यूज, New Delhi (Covid-19 Nasal Vaccine) : चीन में लगातार बढ़ रहे केसों के कारण पूरे विश्व में एक बार फिर डर की आहट पैदा हो गई है, जिस कारण भारत भी अब अलर्ट पर आ गया है। इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
इसी बीच विश्व की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि हैदराबाद की एक कंपनी जिसका नाम भारत बायोटेक है, ने इसे बनाया है। पहले जैसे वैक्सीन इन्जेक्शन मोड में दी जाती थी, लेकिन उक्त नेजल वैक्सीन केवल नाक से ही बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी। फिलहाल यह सबसे पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए आपको तय राशि अदा करनी होगी।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACCरखा गया है। इसे नाक के जरिए दी जाएगी। इस वैक्सीन का बड़ा लाभ यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है।
ये भी पढ़ें : India Coronavirus : चीन में कोरोना के बाद भारत में भी अलर्ट, आज देश में 163 नए केस
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश में धुंध की दस्तक