होम / India China HMPV Virus Cases : देश में अभी तक HMPV के आए 15 मामले, असम में 10 माह का बच्चा पॉजिटिव

India China HMPV Virus Cases : देश में अभी तक HMPV के आए 15 मामले, असम में 10 माह का बच्चा पॉजिटिव

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस की यादें थमी थी कि अब चीन से आए एक और वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो ने डराना शुरू कर दिया है। जी हां, भारत में HMPV के अब तक कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को असम में पहला केस दर्ज किया गया, जिसमें 10 महीने का बच्चा संक्रमित पाया गया। बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है।

यहां-यहां HMPV के मामले आ चुके

अभी तक की बात की जाए तो देश के राज्य गुजरात में अभी तक सबसे ज्यादा 4 मामले आए हैं, उसके बाद  महाराष्ट्र में 3 मामले, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 मामले, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में 1-1 मामले सामने आए हैं। अभी इन केसों की संख्या 15 हैं लेकिन अगर ये स्थिति बढ़ती है तो स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़नी भी लाजिमी है।

सरकार ने सतर्कता बढ़ाई

HMPV के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्यों ने एहतियात बढ़ा दी है। हरियाणा की बात करें तो यहां स्वास्थ्य विभाग को मामलों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। उधर, गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।

बच्चों पर सबसे ज्यादा असर

HMPV संक्रमण में कोविड-19 और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। यह वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को प्रभावित कर रहा है लेकिन एहतियातन सभी को अपने स्वस्थ्य को लेकर ध्यान रखना जरूरी है।

HMPV सामान्य लेकिन सतर्कता जरूरी

चीन में HMPV के मामलों में वृद्धि के बीच भारत सरकार ने कहा कि सर्दियों में फ्लू जैसी बीमारियां सामान्य हैं। हालांकि, सतर्कता बरतने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। देश में इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए ICMR और IDSP का मजबूत सिस्टम मौजूद है। सरकार ने HMPV के लिए लैब टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और सालभर मामलों की निगरानी करने का निर्णय लिया है।

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य उत्सव, CM योगी करेंगे महाआरती

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT