इंडिया न्यूज, बीजिंग India-China relations : कोरोना ने चीन में कहर मचाया हुआ है। पूरी दुनिया की नजर एक बार फिर से चीन पर व वहां के हालात पर है। इसी बीच चीन के विदेश के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों का राग अलापा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपस में रिश्ते मजबूत करने के लिए आपसी संचार बनाए रखना होगा।
ज्ञात रहे कि एलएसी पर कई जगहों पर चीन भारत की सीमारेखा में घुसपैठ की कोशिश करता आया है। उसकी हरकतों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारतीय जवानों के बीच 9 दिसंबर को हुई झड़प भी हुई थी। इस घटना के बाद पहली बार चीन का बयान आया है।
वांग ने कहा कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर व मजबूत विकास की दिशा में भारत संग काम करने के लिए तैयार हैं। चीनी विदेश मंत्री यह भी कहा कि भारत और चीन ने 20 दिसंबर को चुशूल-मोल्दो सीमा बैठक बिंदु पर कोर कमांडर स्तर की बैठक के 17वें दौर का आयोजन किया और सुरक्षा बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : Weather Update 25 December सर्दी और धुंध ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किलें