होम / India Corona Cases : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले मिले

India Corona Cases : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले मिले

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Cases, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 494 है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,32,024 है। देशभर में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,49,97,537 हो चुकी है।

जानिए इतने लोग कोरोना को मात दे चुके

India COVID 19

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में 4,44,65,019 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : ASEAN-India Summit : मोदी ने नियम-आधारित विश्व व्यवस्था बनाने का किया आह्वान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT