इंडिया न्यूज, New Delhi (India Corona Update) : देशभर में कोरोना के केस लगभग 200 के आसपास नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 174 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4.46 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,257 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,725 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,257 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Sharad Yadav Passed Away : नहीं रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tiku Talsania Heart Attack : बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Canter Accident : करनाल में मेरठ रोड पर एक…
आजकल हर महिला चाहती है कि वह शादी और मां बनने के बाद भी यंग…
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की…
11 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था जिसमें बेटियों को बचाने की अपील…
कई बार किसी पर अंधा भरोसा भी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक…