होम / India Corona Update : देश में आज 135 मामले, 2 की मौत

India Corona Update : देश में आज 135 मामले, 2 की मौत

• LAST UPDATED : December 19, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi India Corona Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में अब कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,46,76,087 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,552 से बढ़कर 3,559 हो गई है। कुल मिलाकर अब कोरोना के केसों में काफी गिरावट चल रही है।

24 घंटों में 2 लोगों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में केरल में वायरस की चपेट में आने से 2 की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,674 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3559 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Mrs World 2022 : सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, ताज पहनते ही झलके आंसू

ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश में धुंध की दस्तक

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: