India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 19 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 256 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 5,33,293 दर्ज की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमितों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,01,268) है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,719 हो गई है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। कोविड 19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia : सुप्रीम कोर्ट का मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार
यह भी पढ़ें : Mass suicide in Gujarat : सूरत में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या
हरियाणा में बदमाशों की बदमाशी अब चरम पर है। लगातार हरियाणा से ऐसे मामले सामने…
हिसार में रेप पीड़ित यूट्यूबर ने पुलिस चौकी में तब हंगामा कर दिया जब उसने…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसान अभी भी सीमाओं पर डटे हुए हैं। इस बीच…
जैसा की आप सभी जानते हैं इस समय हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही…
हरियाणा में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की भी समस्या बढ़ा दी है। वहीँ प्रदेश…
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…