होम / India Corona Update : संक्रमण के मात्र इतने मामले, देश को राहत

India Corona Update : संक्रमण के मात्र इतने मामले, देश को राहत

• LAST UPDATED : August 14, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, India Corona Update, नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,472 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अब तक 5,31,921 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अब तक संक्रमण के 4.49 करोड़ मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,44,62,920 लोग इससे उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ऐसे रही थी कोरोना की रफ्तार

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : PM Modi On Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas : प्रधानमंत्री ने भारत विभाजन की त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें : Shimla Landslide : शिमला में भूस्खलन से मंदिर ढहा, 9 की मौत, कई लोग दबे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT