India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कोविड के 4,49,99,728 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,384 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें : Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आज 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे
यह भी पढ़ें : PM Modi : गाजा में अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए: प्रधानमंत्री मोदी