होम / India Corona Update : देश में 77 नए मामले सामने आए

India Corona Update : देश में 77 नए मामले सामने आए

• LAST UPDATED : August 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), India Corona Update, नई दिल्ली : देश में एक दिन में कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,553 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,49,95,933 हो गई है जबकि मृतक संख्या 5,31,918 है।

ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81%

देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,62,462 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे, जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी, 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : PGI Rohtak : अब बिना चीरा लगाए किया जा सकेगा पोस्टमार्टम

यह भी पढ़ें : CET Exam Updates : प्रदेश में सीईटी का एग्जाम अब 6 अगस्त को होगा, HSSC ने नोटिस जारी किया

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Updates : पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हत्या, कर्फ्यू में ढील की अवधि घटाई

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action in Nuh : नूंह में तोड़-फोड़ जारी, दूसरे दिन भी गिराईं 30 दुकानें और घर

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox