होम / India Corona Update : देश में 405 नए केस, 4 मरीजों की मौत

India Corona Update : देश में 405 नए केस, 4 मरीजों की मौत

• LAST UPDATED : May 23, 2023
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,104 हुई

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,87,339 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,623 से घटकर 7,104 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 4 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,843 हो गई है। इन चार लोगों में वह एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी 7,104 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

इतने लोग कोरोना से हो चुके मुक्त

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,48,392 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,99,843 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Ambala Visit : राहुल गांधी ट्रक से अंबाला पहुंचे, ऐतिहासिक मंजी साहिब गुरुद्वारे में शीश निवाया

यह भी पढ़ें : Khelo India University Games : ऐतिहासिक होंगी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : गिरीश चन्द्र यादव

Tags: