होम / India Corona Update : देश में आज कोरोना के केस इतने

India Corona Update : देश में आज कोरोना के केस इतने

• LAST UPDATED : March 3, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Corona Update): देशभर में कोरोना अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। मार्च माह शुरू हो चुका है और अब लगातार 250 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। आज कोरोना के नए मामलों की संख्या 300 के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक कोविड के 283 नए मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामले भी बढ़कर 2525 पहुंच गए हैं।

देश भर में 220.63 करोड़ वैक्सीन दी गई

वहीं यह भी बता दें कि देशभर में अब तक कोविड की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए और इस महामारी को खत्म करने के मकसद से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। यह काफी हद तक सफल भी हुआ है।

यह भी पढ़ें : India Weather Update : देशभर में आज मौसम के ऐसे रहेंगे आसार

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Blinken, Lavrov Talk At G20 Meeting Delhi : रूस-यूक्रेन जंग को जल्द खत्म किया जाए : अमेरिकी विदेश मंत्री

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT